राजनांदगांव

मवेशी मालिकों को घर भेजे गए नोटिस
23-Oct-2024 4:22 PM
मवेशी मालिकों को घर भेजे गए नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर।
वर्तमान में दीपावली त्यौहार आने वाला है। जिसके कारण शहर में भीड़ का वातावरण निर्मित हो रहा है, किन्तु पशु मालिकों की लापरवाही से मवेशी चौक-चौराहों में घूमते एवं बैठे रहते है। जिससे यातायात बाधित होती है एवं दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, जो आमजनों के साथ ही पशुओं के लिए भी घातक है, जिसे ध्यान में रखते कलेक्टर संजय अग्रवाल और नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर उपायुक्त मोबिन अली ने गौ सेवा संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक लेकर सहयोग करने अपील कर उनसे सुझाव लिए।

बैठक में उपायुक्त श्री अली ने कहा कि नगर निगम द्वारा मवेशी धरपकड़ अभियान चलाया जाता है और मवेशी मालिकों को मवेशी बांधकर रखने समझाईस दी जाती है। मवेशी कांजी हाउस में रखकर नियमानुसार शुल्क लेकर मवेशी छोड़ा जाता है।

उन्होंने कहा कि कई मवेशी मालिक मवेशी छोड़ाते नहीं है और न ही बांधकर रखते है। जिससे पुन: मवेशी सडक़ों पर विचरण करने लगते है। इस कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। दुर्घटना से बचने एवं मवेशियों की सुरक्षा तथा उनके रखरखाव, दाना-पानी के लिए सहयोग करने कलेक्टर एवं आयुक्त के निर्देश पर बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि आप सब गौ सेवक निगम से जुड सहयोग करें, अपने-अपने क्षेत्र में मवेशी मालिकों को समझाईस दें।

गौ सेवकों ने कहा कि हम लोगों द्वारा अपने स्तर पर घुमंतू पशुओं को चारा-पानी के अलावा, बीमार पशुओं की सेवा की जाती है। उन्होंने सुझाव देते कहा कि दुर्घटना से बचने मवेशियों के सींग में रेडिमय पट्टी लगावे, मवेशी मालिकों के उपर कड़ी कार्रवाई करें, मवेशी मालिकों की पहचान कर उनके घर में नोटिस भेजे। 

बैठक में उनके द्वारा सुझाव के अलावा निगम को सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में गौ सेवा आर्मी बाल रत्न मंख सेवा समिति, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल आदि के पदाधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट