राजनांदगांव

बटालियन की पहली महिला कमांडेंट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। खैरागढ़ जिले की एएसपी नेहा पांडे 8वीं बटालियन की नई कमांडेंट होंगी। राज्य सरकार ने 2005 बैच के आधा दर्जन से ज्यादा स्टेट पुलिस सर्विस के अफसरों को हाल ही में प्रमोट किया है। लिहाजा नेहा पांडे को राजनांदगांव स्थित 8वीं बटालियन में बतौर कमांडेंट पदस्थ किया है। खैरागढ़ एएसपी के तौर पर श्रीमती पांडे ने शराब फैक्ट्री का भंडाफोड किया था। वहीं गुमशुदा बच्चों की घर वापसी के लिए भी उनके नेतृत्व में उल्लेखनीय कार्य किए गए। विभिन्न एसआईटी में भी उन्होंने उत्कृष्ट कार्य किया। पुलिस महकमे में बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रपति पदक से भी उन्हें नवाजा गया है। महिला सुरक्षा के मामले में खैरागढ़ जिला 33वां स्थान से 6वें स्थान पर आ गया। श्रीमती पांडे जशपुर और खरसिया एसडीओपी रही। रायगढ़ में सीएसपी के तौर पर उल्लेखनीय कार्य किया। जशपुर और गरियाबंद में बतौर एएसपी के अलावा श्रीमती पांडे एआईजी प्रशासन भी रही। पिछले दो साल से वह अविभाजित राजनंादगांव में पदस्थ रही। 8वीं बटालियन की वह पहली महिला कमांडेंट होंगी। जल्द ही वह अपना पदभार ग्रहण करेंगी।