राजनांदगांव

राजनांदगांव, 19 अक्टूबर। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में नशा उन्मूलन पर 17 अक्टूबर को प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल ने नशा उन्मूलन पर उद्बोधन देते कहा कि समाज में नशा एक विकराल समस्या बन चुकी है और विशेषकर युवा वर्ग इससे अत्याधिक प्रभावित होता है। विद्यार्थी जीवन में नशा एक ऐसी आदत है, जो व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास को अवरुद्ध करती है। विद्यार्थियों को अपने भविष्य और समाज के हित में नशे से दूर रहना चाहिए, ताकि वे एक स्वस्थ और सफल जीवन की दिशा में आगे बढ़ सकें।
महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष रवि सिन्हा ने कहा कि नशे से जुड़ी समस्याएं स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव, आत्म-नियंत्रण की कमी और पढ़ाई में ध्यान केंद्रित न कर पाना विद्यार्थियों के भविष्य को प्रभावित करते हैं। विद्यार्थी जीवन का उद्देश्य शिक्षा प्राप्त करना, अपने भविष्य की दिशा तय करना और समाज में एक सकारात्मक योगदान देना होता है। समाज सेवक पवन कुमार राजौरिया ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण तत्व है।
अनुशासन के बिना कोई भी विद्यार्थी अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर सकता। हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक गुणवंता दास खरे ने कार्यक्रम का संचालन, धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के 130 से अधिक छात्र -छात्राए शामिल हुए।