राजनांदगांव

पावर लिफ्टिंग में महिला आरक्षक अंजू ने जीता सिल्वर मेडल
19-Oct-2024 2:11 PM
पावर लिफ्टिंग में महिला आरक्षक अंजू ने जीता सिल्वर मेडल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अक्टूबर।
ऑल इंडिया पुलिस स्पोट्र्स वेट लिफ्टिंग क्लस्टर 2024 का आयोजन इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा 23 से 27 सितंबर तक भिलाई में आयोजित कराया गया। 

इस कलस्टर में वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग एवं योगा की प्रतियोगिता में देश के 29 पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया। पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ पुलिस जिला राजनांदगांव से महिला प्रधान आरक्षक अंजू सिंह ने 76 किलो ग्राम समूह में कुल 380 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल हासिल किया। ज्ञात हो कि अंजू सिंह पिछले 3 सालों से लगातार मेडल लेकर आ रही है। अंजू सिंह ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने पति एवं छत्तीसगढ़ पुलिस पावर लिफ्टिंग कोच असिस्टेंट कमांडेंट राकेश सिंह को दिया, जिन्होंने पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ उन्हें इस खेल का प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया। साथ ही पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा भी उन्हें समय-समय पर इस खेल के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।

इस खेल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने उन्हें अपने कार्यालय में सम्मानित किया गया । उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की और खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर एवं सहायक सेनानी राकेश सिंह भी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट