राजनांदगांव

ओस की बूंदे बिखेर रही चमक
18-Oct-2024 3:27 PM
ओस की बूंदे बिखेर रही चमक

राजनांदगांव, 18 अक्टूबर। जाड़े के महीने में घास में लिपटी ओस की बूंदे प्राकृतिक खूबसूरती को न सिर्फ चमकदार बनाती है, बल्कि मोती जैसी शक्ल वाली बूंदे सर्द मौसम की खासियत को भी जाहिर करती है।

लुढक़ते पारा के साथ ठंड असर दिखा रहा है। प्रकृति को भी इस मौसम में अपनी चमक बिखेरने का भी मौका मिलता है। (छत्तीसगढ़-अभिषेक यादव)
 


अन्य पोस्ट