राजनांदगांव

नांदगांव के अंदरूनी मार्गों का होगा जल्द डामरीकरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अक्टूबर। शहर के अंदरूनी सडक़ों का जल्द ही कायाकल्प होगा। दस करोड़ से बदहाल सडक़ों की सूरत बदलेगी। राज्य सरकार ने एक फंड रिलीज कर सडक़ों का सुधारने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शहर की खराब सडक़ों की स्थिति सुधारने के लिए शासन से फिर एक बार फंड मिला है। इस बार 41 कामों के लिए 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। ज्ञात हो कि बीते 6 माह पहले भी सडक़ों की मरम्मत के लिए निगम ने 7 करोड़ रुपए खर्च किए थे, लेकिन गुणवत्ताहीन कामों की वजह से कुछ ही महीनों में दोबारा खराब हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा बुधवार को यह स्वीकृति दी गई है, जिसमें 41 कामों के लिए 10.03 करोड़ रुपए की राशि स्वीकत किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि शहर के अलग-अलग इलाकों से सडक़ों की स्थिति को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही थी। ऐसे में हालत सुधारने पिछले एक साल के भीतर दो से तीन बार फंड भी जारी किया जा चुका है। इसके बाद भी सडक़ों की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर बड़ी राशि खर्च करने की तैयारी की गई है।
सूत्रों का कहना है कि इस बार शहर के अधिकांश इलाकों में डामरीकरण के कामों को स्वीकृति दी गई है। जिसमें पुराना बस स्टैंड, मानव मंदिर चौक से इंदिरा नगर चौक, दिग्विजय कॉलेज से फौव्वारा चौक, गांधी चौक से आजाद चौक, ओस्तवाल लाइन से गंज चौक, भारत माता चौक से गंज चौक, सुमित बाजार से गुडाखू लाइन तक बीटी रोड, दुर्गा चौक से कुंआ चौक तक डामरीकरण के काम शामिल हैं।