राजनांदगांव

खिलाडिय़ों ने प्रशासन से दुकान अन्यत्र स्थानांतरित करने सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अक्टूबर। शहर के खिलाडिय़ों ने गुरुवार को म्युनिसिपल हाईस्कूल मैदान में दीवाली पर्व के लिए पटाखा दुकान लगाने की प्रशासन से अनुमति नहीं देने का आग्रह किया है। खिलाडिय़ों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है।
खिलाडिय़ोंं का कहना है कि खेल मैदान में पटाखा दुकान संचालित होने से अलग-अलग खेलों के खिलाडिय़ों को अभ्यास करने से लेकर अन्य खेल संबंधी समस्याएं होती है। 7 नवंबर से 14 नवंबर तक उक्त मैदान में राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन प्रस्तावित है, परन्तु म्युनिसिपल स्कूल और स्टेट हाईस्कूल मैदान में लगातार विभिन्न प्रकार के आयोजन हो रहे हैं।
आगामी खेल प्रतियोगिताओं के लिए खिलाडिय़ों को अभ्यास के लिए मैदान की आवश्यकता है। ऐसे में पटाखा दुकान खोले जाने से खिलाडिय़ों की तैयारी पर विपरीत असर पड़ेगा।
प्रदेश हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी के नेतृत्व में दुकानों के संचालन को तत्काल निरस्त करने तथा उक्त दुकानों को अन्यत्र स्थापित करने की खिलाडिय़ों ने मांग की है। इस दौरान मदन यादव, कादिर अंसारी, रॉबिन समेत अन्य खेलों के खिलाड़ी व पदाधिकारी शामिल थे।