राजनांदगांव

राजनांदगांव, 17 अक्टूबर। दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग, विज्ञान क्लब, रेडक्रॉस, महिला प्रकोष्ठ एवं गृह विज्ञान के संयुक्त तत्वावधान में वीमेन हेल्थ एंड हाइजीन विषय पर 15 अक्टूबर को व्याख्यान एवं नि:शुल्क परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. अनीशा कुर्रे एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज पेंड्री राजनांदगांव शामिल थे। उनके सहयोगी डॉ. दीपशिखा निर्मलकर एवं डॉ. मऊ चटर्जी भी उपस्थित थी।
कार्यक्रम में छात्राओं को महावारी स्वच्छता, सुरक्षित यौन संबंध, परिवार नियोजन एवं गर्भाशय संबंधी बीमारियों पर विस्तृत जानकारी दी । साथ ही एचआईवी और एड्स के बारे में भी जानकारी दी गई। छात्राओं को क्यूआर कोड के माध्यम से प्रश्नावली उपलब्ध कराई गई एवं छात्राओं को प्रश्नों का सही जवाब देने पर पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर ने कहा कि आज की छात्राएं कल की भविष्य हैं। परिवार में प्रत्येक महिला का स्वस्थ होना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि महिलाएं परिवार की मजबूत नींव होती हैं । ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से महाविद्यालय में समय-समय पर छात्राओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है और उनके समस्याओं का समाधान किया जाता है। कार्यक्रम में डॉ. किरण लता दामले, डॉ. मीना प्रसाद, डॉ. अंजली मोहन कोड़ोपी, प्रो. करुणा रावते तथा अन्य विभागों की महिला प्राध्यापिकाएं उपस्थित थी।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. वंदना मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. किरण लता दामले ने किया।