राजनांदगांव

राजनांदगांव, 17 अक्टूबर। शासकीय विज्ञान महाविद्यालय राजनंदगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 15 अक्टूबर को सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया। सात दिवसीय विशेष शिविर के लिए सिंघोला गांव को चुना गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, विशेष अतिथि मूलचंद भंसाली, रोहित चंद्राकर, मुकेश साहू शामिल थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मधुसूदन यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कैसे राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका निर्वाह कर सकते हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों से अपील की कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर में उन्हें जो भी कार्य करने को कहा जाए।
वह उसे पूरे मन से करें और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाए। शिविर में आपके व्यक्तित्व का विकास होगा और आप अच्छे समाजसेवी के रूप में बनकर उभरेंगे।
महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रवि सिन्हा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को इस शिविर में पंजीकरण करने शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शिविर में बहुत मेहनत के बाद स्वयंसेवक शामिल होते हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. एसआर कन्नौजे ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. सुमन बघेल और वरिष्ठ शिक्षक डॉ. आशानंद माखीजा, निर्मला उमरे समेत महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर समेत कर्मचारी सम्मिलित थे।