राजनांदगांव
पार्षद ने जमातपारा और भरकापारा में चलाया सफाई अभियान
17-Oct-2024 3:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
टीम को मिल रहा लोगों का अच्छा प्रतिसाद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अक्टूबर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत इन दिनों इंदिरा नगर वार्ड नंबर 41 के पार्षद राजेश गुप्ता चंपू शहर के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर प्रतिदिन सुबह 3 घंटे और शाम को 3 घंटे स्वच्छता ही सेवा का संकल्प लेकर सफाई अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में 14 अक्टूबर को लोगों को जागरूक करते भरकापारा के इंदिरा सरोवर, पुराना बस स्टैंड, काली माता मंदिर सहित जमातपारा क्षेत्र के दिग्विजय कालेज समीप दुर्गा मंदिर एवं माता देवालय शीतला माता मंदिर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया और आम लोगों से अपील करते कहा कि जीवन में स्वच्छता का अत्यंत ही महत्व है। नगर निगम के सफाई कर्मचारी के भरोसे ना रहे, अपने आसपास स्वयं सफाई व्यवस्था बनाए रखने में एक कड़ी हो सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे