राजनांदगांव

सीआरसी सेंटर का निर्माण सबसे बड़ा पुण्य का कार्य- रमन
16-Oct-2024 4:09 PM
सीआरसी सेंटर का निर्माण सबसे बड़ा पुण्य का कार्य- रमन

दिव्यांगजनों को नि:शुल्क मोटराईज्ड ट्रायसायकल एवं सहायक उपकरण वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अक्टूबर।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह अपने जन्मदिन अवसर पर कौशल विकास पुनर्वास और सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी) ठाकुरटोला राजनांदगांव में दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचकर अपना जन्मदिन मनाया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने छोटे दिव्यांग बच्चों के साथ मिलकर केक काटा। डॉ. सिंह को सीआरसी सेंटर के दिव्यांग बच्चों एवं शिक्षकों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर दिव्यांगजनों को नि:शुल्क मोटराईज्ड ट्रायसायकल  एवं सहायक उपकरण वितरण किया। इस दौरान सांसद संतोष पाण्डेय उपस्थित थे। 

विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज कौशल विकास पुनर्वास और सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी) ठाकुरटोला के दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटकर खुशी हो रही है। इससे बड़ी खुशी बड़े से बड़े कार्यक्रम में नहीं मिल सकती है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास पुनर्वास और सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी) की कल्पना तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने की थी तथा इसकी स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि मानवीय दृष्टि से सीआरसी सेंटर का निर्माण सबसे बड़ा पुण्य का कार्य हुआ है। छत्तीसगढ़ का ऐसा केन्द्र होगा जहां कृत्रिम अंग का निर्माण होगा। मानसिक एवं बौद्धिक दिव्यांगता को दूर करने के लिए प्रशिक्षण होगा। उन्होंने बताया कि यहां डिप्लोमा कोर्स की शुरूआत होगी। यहां से बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर पूरे हिन्दुस्तान में कार्य कर सकते हैं। उसके लिए शासन की मंजूरी दी जाएगी।

इस अवसर पर सांसद संतोष पांडे ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, जिला सहकारी केन्द्र बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल, रमेश पटेल, आईजी दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, एसडीएम अतुल विश्वकर्मा सहित सीआरसी सेंटर के दिव्यांग बच्चे, शिक्षक आदि उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट