राजनांदगांव

संवर्धित रेडी टू ईट वितरण का किया शुभारंभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मंगलवार को स्पीकर हाऊस राजनांदगांव में उनके जन्मदिन पर जिला प्रशासन द्वारा संचालित पोट्ठ लईका पहल के तहत लाभान्वित नन्हे बच्चों एवं उनकी माताओं ने मुलाकात की। इस दौरान सांसद संतोष पाण्डेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों को स्नेह एवं आशीष दिया। सभी ने विधानसभा अध्यक्ष को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने पोट्ठ लईका पहल के तहत संवर्धित रेडी टू ईट वितरण का शुभारंभ किया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। स्टॉल में रेडी टू ईट से बने पौष्टिक आहार प्रदर्शित किए गए थे।
उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव जिले को कुपोषण मुक्त करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा यूनिसेफ एवं एबीस के सहयोग से पोट्ठ लईका पहल कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत प्रत्येक शुक्रवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों में पालक चौपाल के माध्यम से तिरंगा भोजन एवं पौष्टिक भोजन के प्रति पालकों को जागरूक किया जा रहा है तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आवश्यक स्वास्थ्य जांच एवं दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष् विक्रांत सिंह, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, भरत वर्मा, रमेश पटेल, दिनेश गांधी, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, एसडीएम राजनांदगांव अतुल विश्वकर्मा, संयुक्त कलेक्टर शीतल बंसल, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास गुरप्रीत कौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।