राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। बुधवार अलसुबह मनोरोगी बुजुर्ग 5 मंजिला इमारत से कूदकर अपनी जान दे दी।
बताया जा रहा है कि उक्त बुजुर्ग का इलाज चल रहा था। पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं कालोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। इधर कॉलोनी के 5 मंजिला इमारत से बुजुर्ग के कूदने से कालोनीवासियों में हडक़ंप की स्थिति निर्मित है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गंज चौक स्थित कल्पवृक्ष कालोनी के रहने वाले 72 वर्षीय प्रकाशचंद्र बाफना मनोरोग से पीडि़त थे। बुधवार अलसुबह करीब 5.15 बजे अपने कालोनी के फ्लैट से कूद गया। बुजुर्ग के कूदने से उसके सिर व अन्य हिस्सों में गंभीर चोंटे पहुंची। बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई।
इधर पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। वहीं कालोनी और फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है। वहीं पुलिस परिजनों और अन्य लोग से भी पूछताछ कर रही है। सूत्रों का कहना है कि प्रकाशचंद बाफना मनोरोग से पीडि़त थे। उनका इलाज नागपुर में चल रहा था।