राजनांदगांव

साहित्य समिति ने महोबे और जैन को दी श्रद्धांजलि
16-Oct-2024 2:49 PM
साहित्य समिति ने महोबे और जैन को  दी श्रद्धांजलि

राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। साहित्य समिति ने शिक्षाविद डॉ. हेमलता महोबे, चंद्रकुमार जैन व दिवंगत मातृशक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साहित्य समिति के अध्यक्ष व साहित्यकार आत्माराम कोशा ने डॉ. हेमलता महोबे सहित साहित्यकार डॉ. चंद्रकुमार जैन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। इस दौरान गिरीश ठक्कर, मानसिंह, ओमप्रकाश, रौशन साहू, मदन मंडावी, पवन पहुंना , डोहरुराम, महादेव हिरवानी, भागवत सिन्हा, दिनेश साहू, मनहरण साहू, मुरलीशरण दास वैष्णव, मुकुन्द साहू, बृजलाल साहू, भुवन साहू, डॉ. एलसी ठाकरे, पन्नालाल जंघेल, सतीश साहू, मुकेश बघेल, संतोष पिल्ले आदि शामिल थे। उक्ताशय की जानकारी रोशन साहू ने दी है।


अन्य पोस्ट