राजनांदगांव

रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प कल
15-Oct-2024 3:11 PM
रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प कल

राजनांदगांव, 15 अक्टूबर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में कल 16 अक्टूबर को सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में आदित्य बिरला सन लाईफ इंश्यूरेंस कंपनी राजनांदगांव द्वारा फाईनेंनशियल एडवाईजर के 25 पद, श्रीराम लाईफ इंश्यूरेंस सुंदर नगर चौक रायपुर द्वारा सेल्स मैनेजर के 5 पद एवं सेफ इंटेलीजेंस सिक्योरिटी कोहका भिलाई जिला दुर्ग द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 200 पद व सिक्योरिटी सुपरवाईजर के 50 पद पर भर्ती की जाएगी।

जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कल

राजनांदगांव, 15 अक्टूबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति राजनांदगांव की बैठक 16 अक्टूबर 2024 को आयोजित की गई है। बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी।

 बैठक में संबंधितों को उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।

 


अन्य पोस्ट