राजनांदगांव

भारोत्तोलन स्पर्धा में जगदीश ने जीता गोल्ड
15-Oct-2024 2:47 PM
भारोत्तोलन स्पर्धा में जगदीश ने जीता गोल्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 अक्टूबर।
हिमाचल प्रदेश (नगरोटा बगवां कांगड़ा) खेलो इंडिया अकादमी नगरोटा बगवां में चल रही महिला-पुरूष की राष्ट्रीय भारोत्तोलन (वेट लिफ्टिंग) चैम्पियनशिप स्पर्धा सब जूनियर, जूनियर और सीनियर केटेगरी में छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिला जय भवानी व्यायाम शाला की वेट लिफ्टर आर्मी कैम्प पुणे में अभ्यासरत एसएससीबी की टीम से जगदीश विश्वकर्मा प्रतिनिधित्व करते 102 किग्रा वर्ग समूह में सबको पीछे छोड़ स्वर्ण पदक पर अपना नाम किया।

प्रतियोगिता के संबंध में जिला राजनांदगांव भारोत्तोलन संघ व जय भवानी व्यायाम शाला के अध्यक्ष अमीत आजमानी ने बताया कि जगदीश विश्वकर्मा 353 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 157 किग्रा स्नैच और 196 किग्रा क्लीन जर्क कुल वजन 353 किग्रा भार उठाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। जगदीश विश्वकर्मा स्नैच का पुराना रिकार्ड 152 किग्रा स्नैच को तोडकर नया रिकार्ड 157 किग्रा वजन उठाकर नया रिकार्ड बनाकर नया कीर्तिमान बनाया।

आजमानी ने बताया कि जगदीश विश्वकर्मा स्नैच में नया रिकार्ड बनाकर राजनांदगांव जिला व जय भवानी व्यायाम शाला का मान बढ़ाया। जगदीश विश्वकर्मा राजनांदगांव की प्रथम अंतरराष्ट्रीय वेट लिफ्टर खिलाड़ी है और प्रथम गोल्ड मेडल लाने वाला खिलाड़ी जगदीश विश्वकर्मा 2011 में कैप्टाउन (दक्षिण अफ्रीका) यूथ कॉमन वेल्थ गेम्स में राजनांदगांव के लिए पहला गोल्ड मेडल लाने वाला पहले खिलाड़ी हैं। 

जगदीश की उपलब्धि नया रिकार्ड बनाकर गोल्ड मेडल लेने पर उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते अजय श्रीवास्तव, डोमन महोबिया, नीलू शर्मा, जीतू मुदलियार, अमीत आजमानी, अशोक श्रीवास, शेख वसीम, नीरज शुक्ला, विवेक रंजन सोनी, बसंत मैगी, दीपक ठाकुर, मनोज यादव, चोवाराम सोनकर, आकाश सोनी, नाहिद अख्तर, रितेश घरड़े, अभिषेक आजमानी, तामेश्वर बंजारे, प्रेम कापसे, जय पटेल, नारायण लोहार, दाऊद खान, जग्गू ठाकुर, रामा यादव, अजय कुलदीप, नितीन शर्मा, भरत साहू, नोमेन्द्र यादव, मनीष तिवारी, दिनेश राजपूत, सुखराम मेश्राम, गोलू यादव, गौकरण सोनकर, कोमल गुप्ता, सरला साहू, वैभव देवांगन, अरूण गुप्ता, रविन्द्र सुधाकर आदि सदस्यों ने शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव अशोक श्रीवास ने दी।
 


अन्य पोस्ट