राजनांदगांव

गुम महिला को परिजनों को किया सुपुर्द
14-Oct-2024 3:07 PM
गुम महिला को परिजनों को किया सुपुर्द

राजनांदगांव, 14 अक्टूबर। गुम महिला को पुलिस चौकी सुकुलदैहान ने ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया।

मिली जानकारी के अनुसार सुकुलदैहान पुलिस चौकी क्षेत्र के प्रार्थी ने 11 अक्टूबर को पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज करया कि 10 अक्टूबर को सुबह लगभग 10 बजे उसकी पत्नी 19 वर्ष जिसका विवाह अप्रैल 2024 में विवाह हुआ था, घर से बिना बताए कहीं चली गई, जो घर नहीं लौटी है। जिनका आसपास के ग्रामों एवं रिश्तेदारों में पता-तलाश किया, कोई पता नहीं चला। रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सुकुलदैहान में गुम इंसान कायम कर पता तलाश में लिया गया। 12 अक्टूबर को अपने चाचा के साथ चौकी पहुंची। पूछताछ पर उसने अपने ऊपर कोई अप्रिय घटना नहीं घटित होना बताया। गुमशुदा महिला को उनके चाचा को सुपुर्दनामा पर दिया गया।


अन्य पोस्ट