राजनांदगांव

बेगुनाहों पर हथियार इस्तेमाल नहीं करने का संकल्प लेकर आईजी-एसपी ने की शस्त्रों की पूजा
14-Oct-2024 3:06 PM
बेगुनाहों पर हथियार इस्तेमाल नहीं करने का संकल्प लेकर आईजी-एसपी ने की शस्त्रों की पूजा

विजयादशमी पर पुलिस लाईन में किया हवन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अक्टूबर।
बेगुनाहों पर हथियार इस्तेमालनहीं करने तथा आम लोगों की सुरक्षा के प्रति सजग रहने का संकल्प लेकर विजयादशमी पर्व पर आईजी दीपक झा और एसपी मोहित गर्ग ने शस्त्रों की पूजा-अर्चना की। पुलिस लाइन में हवन कर विधि-विधान से शस्त्रागारों के हथियार की पूजा की। इसके बाद दोनों अफसरों ने हथियारों का मुआयना किया। पुलिस लाइन में पूजा-अर्चना के बाद अफसरद्वय ने जवानों और पुलिस अधिकारियों से किसी निर्दोष पर शस्त्रों का कभी भी उपयोग नहीं करने व असहाय आमजनों की सुरक्षा करने का संकल्प लिया। इस दौरान प्रसादी का भी वितरण किया गया। इसके अलावा जिले के समस्त थाना व चौकी एवं कैम्पों में भी शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार 12 अक्टूबर को रक्षित केंद्र राजनांदगांव में आईजी राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा एवं राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग ने विजयादशमी पर्व पर सुबह 10 बजे विधि-विधान से शस्त्रों की पूजा अर्चना की। 

शस्त्र पूजा में एएसपी राहुल देव शर्मा, एएसपी ऑप्स मुकेश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, उप पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह सिसोदिया, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स अजीत ओगरे, उप पुलिस अधीक्षक तनुप्रिया ठाकुर, एवं थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, तुमड़ीबोड़, रक्षित निरीक्षक लोकेश कसेर व रक्षित केन्द्र के अधिकारी-कर्मचारी पूजा में शामिल हुए और किसी निर्दोष पर शस्त्र का कभी भी उपयोग न करने तथा असहाय आमजनों की रक्षा करने का संकल्प राजनांदगांव पुलिस द्वारा लिया गया। 


अन्य पोस्ट