राजनांदगांव

रावण दहन से पहले सायबर व नशे के विरूद्ध लोगों को किया जागरूक
14-Oct-2024 2:49 PM
रावण दहन से पहले सायबर व नशे के विरूद्ध लोगों को किया जागरूक

 दशहरा पर्व पर जनसमुदाय को पुलिस ने किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 अक्टूबर। नवा बिहान के तहत सायबर एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध दशहरा के दिन म्युनिसिपल स्कूल, स्टेट स्कूल और कमला कॉलेज मैदान में जागरूकता अभियान चलाया गया। म्युनिसिपल स्कूल और कमला कॉलेज मैदान में एएसपी राहुल देव शर्मा ने लोगों को सायबर अपराध एवं नशा के खिलाफ जागरूक किया। साथ ही लोगों का जागरूक करने पाम्प्लेट भी वितरित किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 5 से 19 अक्टूबर तक जिले में एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त नवा बिहान के तहत सायबर जागरूकता एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 12 अक्टूबर को म्युनिसिपल स्कूल और कमला कॉलेज मैदान में रावण दहन के पहले लगभग 15 हजार की संख्या में उपस्थित लोगों के बीच एएसपी राहुलदेव शर्मा ने राजनांदगांव जिले में कई सायबर फ्रॉड के शिकार लोगों का उदाहरण देकर साइबर क्राईम के बारे में बताया गया कि शेयर बाजार में निवेश के नाम पर फेक ट्रेडिंग एप के नाम पर ठगी, सेक्सटार्शन, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर ठगी करने एवं एपीके फाईल लिंक को ओपन न करने,  कूरियर कर्मचारी या अधिकारी बनकर कोई पैकेज या पार्सल के नाम पर कस्टम डिपार्टमेंट में अटक गया, जिसे पाने आपको पहले कस्टम्स ड्यूटी या टैक्स चुकाने के नाम पर ठगी। सोशल मीडिया में अनजान लोगों को रियल लाईफ  में सत्यापन किए बिना उनका फ्रेंडशिप  रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करने, सोशल मीडिया में फेक प्रोफाईल के संबंध में तत्काल रिपोर्ट करने, सोशल मीडिया में पोस्ट थर्ड पार्टी एप्स, लिंक अंजान से न जुडऩे, व्हाट्सएप, टिवीटर, फेसबुक, इन्सटाग्राम, टेलीग्राम आदि में प्राईवेसी सेटिंग, टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने हेतु आदि अपराधों के बारे में रोकथाम हेतु जागरूक कर सायबर पोर्टल  या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट करने हेतु कहा गया।

साथ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत जानकारी देकर नारकोटिक्स/ ड्रग्स/अवैध नशा से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में उपस्थित लोगों को समझाते कहा कि नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक नुकसान करता है, बल्कि उसके परिवार को भी पतन की ओर धकेल देता है। समाज में अपराध की मुख्य वजह नशा ही माना गया है, इसीलिए नशे से दूर रहने हेतु समझाईस दी गई और आसपास के लोगों को भी जागरूक करने हेतु कहा गया। इसी प्रकार कमला कॉलेज मैदान में लगभग दो हजार पांच सौ लोगों जागरूक कर पांच सौ पाम्लेट वितरण किया गया। थाना कोतवाली क्षेत्र के लखोली व लेवर कॉलोनी एवं गौरीनगर में लगभग एक हजार लोगों को पांच सौ पाम्पलेट वितरण कर लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही जिलेभर में दुर्गा पंडालों एवं हाट-बाजार व सार्वजनिक जगहों में जाकर राजनांदगांव पुलिस द्वारा पोस्टर, बैनर तथा पाम्पलेट वितरण कर जागरूक किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट