राजनांदगांव

मेढा के नवीन शाखा भवन का लोकार्पण
14-Oct-2024 2:46 PM
मेढा के नवीन शाखा भवन का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 अक्टूबर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के शाखा मेढा के नवीन शाखा भवन का लोकार्पण सचिन सिंह बघेल अध्यक्ष् जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के मुख्य अतिथ्य में एवं शशिकांत द्विवेदी वरिष्ठ संचालक सदस्य जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर को ग्राम मेढ़ा में किया गया। कार्यक्रम में बैंक के सभी संचालक सदस्य एवं लालबहादुर नगर के मंडल अध्यक्ष बोधीलाल साहू एवं पार्टी के सदस्य गिरवर साहू, चंद्रकुमार देवागंन बुनकर सहकारी समिति मेढा एवं भाजपा मंडल लालबहादुर नगर के सभी सदस्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट