राजनांदगांव

डेढ़ लाख का धान चालक-सहचालक ने चोरी कर बेचा
14-Oct-2024 2:34 PM
डेढ़ लाख का धान चालक-सहचालक ने चोरी कर बेचा

अमानत में खयानत मामले में एमएमसी पुलिस ने की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अक्टूबर।
चंद्रपुर से धान लेकर धमतरी जाने निकले एक ट्रक चालक ने अपने क्लीनर के संग मिलकर रास्ते में डेढ़ लाख का धान बेच दिया। इस मामले में शिकायत होने के बाद पुलिस ने आरोपी चालक-सहचालक को गिरफ्तार कर लिया है। एमएमसी पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मंडला के रहने वाला ट्रक चालक बारेलाल ठाकुर अपने क्लीनर राजेश कुमार दाहिमा के साथ 13 अगस्त को एक ट्रक में चंद्रपुर के मूल से 800 बोरा धान भरकर धमतरी के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में खर्चे के लिए दोनों धान बेचते हुए आगे बढ़ते गए। इस दौरान मोहला-मानपुर जिले के रेतेगांव पुल के पास सभी धान को बेचने के लिए एक योजना बनाकर 15 अगस्त को एक किराना व्यवसायी के पास पहुंचे। रेतेगांव के दुकान संचालक समरोद मंडावी से धान खरीदने का प्रस्ताव दिया। जिसमें मंडावी ने धान खरीदने से इंकार कर एक व्यापारी योगेन्द्र सिन्हा का नाम बताया। किराना व्यवसायी ने योगेन्द्र सिन्हा से अपने फोन से परिचालक राजेश दाहिमा से बात कराया। 

राजेश दाहिमा ने धान का मालिक खुद को बताया और साथ ही चालक बारेलाल को ट्रक का मालिक बताते हुए 450 रुपए प्रति बोरी की दर से सौदा किया। योगेन्द्र सिन्हा ने 350 बोरी धान खरीदा। मौके पर एक लाख 30 हजार रुपए का भुगतान कर दिया और अगले दिन मानपुर में 27 हजार 500 रुपए दिया। इस तरह कुल 1 लाख 57 हजार रुपए चालक-परिचालक ने धान बेचकर रकम को अपने पास रख लिया। जिसमें एक लाख रुपए राजेश दाहिमा ने और 57 हजार रुपए बारेलाल ठाकुर ने रख लिया। इस मामले की शिकायत मदनवाड़ा थाना में पहुंची। इसके बाद जांच करते पुलिस ने आरोपियों को मध्यप्रदेश के मंडला जिले के बम्हनी गांव से गिरफ्तार किया। अमानत में खयानत के तहत पुलिस ने दोनों क विरूद्ध मामला दर्ज किया और अदालत में पेश किया। 

न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। 
 


अन्य पोस्ट