राजनांदगांव

मदनवाड़ा में धान खरीदी केंद्र शुरू करने की मांग
03-Oct-2024 3:40 PM
मदनवाड़ा में धान खरीदी केंद्र शुरू करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी व नक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनवाड़ा व हुरेली के ग्रामीण व किसान सांसद संतोष पांडे से मुलाकात करने सांसद कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों व किसानों ने मांग पत्र सौंपते कहा कि उन्हें अपने धान को बेचने सीतागांव व मानपुर में आना पड़ता है। जिसकी दूरी 18 किमी है और रास्ता ठीक नहीं होने के कारण आवागमन में कठिनाई होती है, इसलिए उनके ही क्षेत्र मदनवाड़ा में धान खरीदी केंद्र प्रारंभ की जाए।

सांसद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सांसद कार्यालय की सूचना पर सांसद संतोष पांडे ने मोबाइल से ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये किसानों व ग्रामीणों से बात की। उनकी समस्याओं को सुना और स्टॉफ को मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर के लिए पत्र भेजने निर्देशित किया और दूरभाष से बातचीत की। कलेक्टर को समस्या हल करने निर्देशित किया।


अन्य पोस्ट