राजनांदगांव

डोंगरगढ़ मेला में 800 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
03-Oct-2024 3:16 PM
डोंगरगढ़ मेला में 800 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। आज से शुरू हुए क्वांर नवरात्र पर्व में डोंगरगढ़ के नवरात्रि मेला में 800 से अधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन में क्वांर नवरात्रि पर्व डोंगरगढ़ मेला ड्यूटी में तैनात जवानों को ब्रीफ कर ड्यूटी वितरण किया गया। 9 दिन तक अंजोरा बायपास से डोंगरगढ़ मेला स्थल तक ट्रैफिक सुरक्षा व्यवस्था सम्हालेंगे। वहीं डोंगरगढ़ मेला दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था में 20 चार पहिया वाहन पेट्रोलिंग, 15 मोटर साइकिल पेट्रोलिंग पार्टी व 15 पैदल पेट्रोलिंग पार्टी तैनात रहेंगे। साथ ही मेला ड्यूटी के दौरान यातायात व्यवस्था में कुल 300 बल तैनात रहेंगे। साथ ही डोंगरगढ़ में यात्रियों के लिए 10 स्थानों में पार्किंग व्यवस्था की गई है। नीचू मंदिर से ऊपर मंदिर तक एवं विभिन्न चौक-चौराहों में फिक्स पिकेट बल तैनात किया गया है। यात्रियों को सुचारू रूप से दर्शन कराने एवं सुरक्षा प्रदान करने, ऊपर मंदिर गर्भगृह, रोपवे नीचे एवं ऊपर, ऊपर मंदिर से नीचे तक सीढ़ी में सुरक्षा व्यवस्था, क्षीरपानी में प्रवेश द्वार से ड्रापगेट एवं रोपवे तक, गोताखोर पार्टी, बुढ़ादेव मंदिर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ क्षीरपानी में पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार 3 से 12 अक्टूबर तक मां बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ क्वांर नवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए श्रद्धालु लाखों की संख्या में आने की संभावना है। इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं सम्पूर्ण नवरात्रि पर्व को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अलग-अलग जिलों का बल बुलाया गया है। जिसमें पुलिस जिला बल, सीएएफ, होम गार्ड, यातायात पुलिस शामिल है। संपूर्ण मेला व्यवस्था को 4 सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें लगभग 800 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसे क्षीरपानी परिसर में गजेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक पीटीएस राजनांदगांव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर द्वारा मेला ड्यूटी पर लगे बल को ब्रीफ कर ड्यूटी वितरण किया गया।


अन्य पोस्ट