राजनांदगांव

डामरीकरण में भ्रष्टाचार पर विपक्ष ने दिखाए तेवर
30-Sep-2024 3:57 PM
डामरीकरण में भ्रष्टाचार पर विपक्ष ने दिखाए तेवर

महापौर हेमा के कार्यकाल के अंतिम सामान्य सभा की बैठक रही हंगामेदार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 सितंबर।
शहर सरकार में कांग्रेस महापौर हेमा देशमुख के कार्यकाल की अंतिम सामान्य सभा आज सोमवार को हंगामेदार रही। सामान्य सभा में विपक्षी नेताओं ने 11 अलग-अलग विषयों पर आवाज उठाए। विपक्षी नेताओं ने शहर में डामरीकरण में भ्रष्टाचार पर तेवर भी दिखाए। सभा को हंगामा होने के चलते करीब आधा घंटा के लिए स्थगित कर दिया गया।

इधर सामान्य सभा में 11 विषयों को लेकर विपक्ष के पार्षदों ने अपनी आवाज बुलंद की। जिसमें पुराना गंज मंडी चौक का नाम आचार्य श्री विद्यासागर चौक एवं गंज चौक में अहिंसा प्रवेश द्वारा निर्माण किए जाने, राजनांदगांव शहर स्थित तिरंगा चौक से गंज चौक तक मार्ग का नामकरण महेश पथ किए जाने, जीई रोड ट्रांसपोर्ट नगर व बाईपास के लिए मुडऩे वाले रोड़ के चौक का नाम महाराजा रंजीत सिंह के नाम पर किए जाने, मानव मंदिर चौक राजनांदगांव का नाम महाकाल चौक के नाम पर किए जाने, स्वर्ग रथ का शुल्क निर्धारण करने, जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने, मिशन क्लीन सिटी परियोजना परियोजना अंतर्गत उपभोक्ता शुल्क की वसूली संपत्ति कर एवं समेकित कर के साथ जोडक़र किए जाने, फ्लाई ओवर के नीचे रिक्त स्थल पर वाहन पार्किंग व्यवस्था संबंधी नियम-शर्तों एवं दरों की स्वीकृति, लोक सेवा केंद्र से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आवेदन की स्वीकृति एवं अनुमोदन के संबंध, रेल्वे स्टेशन रोड़ पुराना सफाई कार्यालय की दुकानों की स्वीकृति एवं हाट बाजार व्यवसायिक परिसर स्थित प्रथम तल की दुकान 01 से 14 एवं दुकान क्र. 16 से 20 तक की प्राप्त उच्चतम बोली की अनुशंसा शामिल है। 

गौरतलब है कि सामान्य सभा से दो दिन पहले शनिवार को भाजपा पार्षदों ने भी अपनी एक बैठक की थी। जिसमें विपक्षी भाजपा पार्षदों ने अपने-अपने विषयों को लेकर रणनीति बनाई थी। हालांकि समाचार लिखे जाने तक सामान्य सभा की बैठक नगर निगम हाल में चलती रही।

नेता प्रतिपक्ष व महापौर के बीच नोक-झोंक
सामान्य सभा में महापौर हेमा देशमुख और नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु के बीच कुछ विषयों को लेकर नोक-झोंक की स्थिति भी नजर आई। इधर सामान्य सभा के दौरान विपक्ष के पार्षदों ने कुछ विषयों को लेकर सत्तापक्ष को घेरा। इधर सामान्य सभा हंगामेदार होने के चलते दोनों पक्षों में अलग-अलग विषयों को लेकर चर्चाएं चलती रही। वहीं दोपहर करीब सवा बारह बजे कुछ देर के लिए सभा को स्थगित भी करना पड़ा।

पक्ष का एक पार्षद सदन से बाहर
सामान्य सभा के दौरान सत्ता पक्ष के एक पार्षद ने सदन से बाहर निकलकर नाराजगी जाहिर की। बताया जा रहा है कि उक्त पार्षद के विषय को सदन में रखने नहीं दिया जा रहा है। वहीं विपक्ष के एक पार्षद को विषय से बाहर प्रश्नों को उठाने को लेकर सदन से बाहर निकालने को लेकर हंगामा चलता रहा है। ऐसे में सत्तापक्ष के पार्षद के विषयों को लेकर सुनवाई नहीं होना और विपक्ष के पार्षद को आवाज उठाने को लेकर सदन में हंगामा होता रहा।

वर्तमान शहर सरकार की अंतिम बैठक
आगामी दिनों नगरीय निकाय चुनाव होने की संभावना के चलते महापौर हेमा देशमुख की यह संभवत: आखिरी सामान्य सभा की बैठक हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि विपक्ष और सत्ता पक्ष से जुडे पार्षद भी कई मामलों को लेकर नाराज चल रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट