राजनांदगांव

नियमों को लेकर यातायात विभाग वाहन चालकों को कर रही जागरूक
19-Jan-2026 5:04 PM
नियमों को लेकर यातायात विभाग वाहन चालकों को कर रही जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जनवरी।
सडक़ सुरक्षा माह में नाटक के माध्यम से यातायात विभाग जागरूकता अभियान चला रही है। मिली जानकारी के अनुसार सडक़ सुरक्षा माह के दौरान 18 जनवरी को एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं एएसपी पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी व टीम एवं यूनिसेफ  जिला समन्वयक दिव्या राजपूत एवं यूनिसेफ टीम द्वारा यमराज एवं चित्रगुप्त नाटकीय किरदार एवं संवादों के माध्यम से शहर के जयस्तंभ चौक में बिना सीट बेल्ट, दुपहिया वाहन चलाते समय बिना हेलमेट, तीन सवारी चलने वाले वाहन चालकों को यातायात संबंधी जागरूकता अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन करने अपील किया गया। यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने लगातार हर संभव प्रयास कर रही है।

राजनांदगांव यातायात पुलिस की आम लोगों से अपील है कि आप अपने परिवार एवं स्वयं की सुरक्षा के लिए बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलाएं, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाइल में बात न करे, तेज गति से वाहन न चलाएं, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं, नशे की हालत में कभी भी वाहन न चलाएं, नियंत्रित गति में वाहन चलाएं, सम्पूर्ण यातायात नियमों का पालन करें। यातायात के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट