राजनांदगांव
विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जनवरी। युगांतर पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बिदाई समारोह का आयोजन संस्था के निदेशक अकेडमिक्स सुशील कोठारी, वाइस चेयरमैन अखराज कोटडिया, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, निदेशक अकेडमिक्स नरेंद्र कोटडिय़ा, विनोद सदानी, प्राचार्य मधुसूदन नायर, पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह, हैड मिस्ट्रेस विनीता तिलवानी की उपस्थिति में हुआ। उक्त समारोह 11वीं के विद्यार्थियों और उनके कक्षा शिक्षकों के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर निदेशक सुशील कोठारी ने कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। उन्हें जब लक्ष्य की प्राप्ति हो जाए, तब उनके मन में सदा अपने टीचर्स और पैरेंट्स के प्रति कृतज्ञता का भाव होना चाहिए। धन कभी विद्यार्थियों को सच्ची खुशी नहीं दे सकता। सच्ची खुशी अपने टीचर्स और पैरेंट्स को खुश करने में मिलती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने टीचर्स और पैरेंट्स के साथ सदा कम्यूनिकेशन बनाए रखना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य की प्राप्ति में सोशल मीडिया के अत्याधिक प्रयोग को बाधक बताया। उन्होंने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल का उदाहरण देकर यह बताया कि वे मोबाइल का प्रयोग केवल अपने परिवार से बात करने के लिए करते हैं और वे सोशल मीडिया से बिल्कुल दूर रहते हैं।
बिदाई समारोह की शुरूआत प्राचार्य मधुसूदन नायर के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए स्कूली जीवन अविस्मरणीय होता है। इस दौरान उन्हें उनके मित्र और टीचर्स का जो सहयोग मिलता है, वह उन्हें ताउम्र याद रहता है। यही उनके कॅरियर निर्माण में सहायक भी बनता है। इसी कड़ी में हिंदी विभागाध्यक्ष वीएन राय तथा अंग्रेजी विभागाध्यक्ष कंचन सोहल ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। 12वीं के विद्यार्थियों के लिए रैंप वाक भी आयोजित किया गया। जिसमें मास्टर ट्रेंड सेटर देवांग बन्थीआ, मिस ट्रेंड सेटर यशस्वी रूंगटा, मास्टर फेयर वेल मृडाल भारद्वाज, मिस फेयर वेल आर्या राहतगांवकर रहे। 12वीं के विद्यार्थियों ने विद्यालय में बिताए समय को यादगार बताया। इनमें आर्या, हिमानी, चारूल, यश, अनुष्का ने अपने प्रभावी विचारों को प्रस्तुतकर विद्यालय में बिताए खूबसूरत समय को याद किया।
कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने अपने खूबसूरत डांस व गीतों से इस आयोजन को यादगार बना दिया। 11वीं के विद्यार्थियों ने अभी ना जाओ छोडक़र कि दिल अभी भरा नहीं गीत गाकर सारे वातावरण को भावुक बना दिया। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कल्चरल सेक्रेटरी अनन्या अग्रवाल ने किया।


