राजनांदगांव

जोगी कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आलम का स्वागत
26-Sep-2024 3:04 PM
जोगी कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आलम का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितंबर।
स्थानीय मानव मंदिर चौक में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शमसुल आलम और जिला महासचिव मिलाप बघेल का जोरदार स्वागत किया। 

शमसुल आलम ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सबसे सक्रिय जोगी कांग्रेसी कहलाते हैं और कार्यों के आधार पर उन्हें शहर अध्यक्ष से जिलाध्यक्ष बना दिया है। साथ ही प्रदेश की कार्यकारणी घोषित की है। शमसुल आलम ने मिलाप बघेल को जिला मसाचिव नियुक्त किया है। जल्द ही पूरे जिले की कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी।

इस अवसर पर युवा शहर जिलाध्यक्ष बिलाल सौलिन खान, नमन पटेल, आकाश साहू, गोविंदा, अनवर खान, संदीप सूर्यवंशी, तामेश्वर पटेल, आकाश पटेल, भूपेश साहू, राजकुमार मेश्राम, मुनेंद्र हिरवानी, शेखर हिरवानी, खेमचंद, चंदन कुमार, चंदन, चुरेंद्र देवांगन, लक्की साहू, मनोज पटेल, आदि निषाद, गोपाला ठाकुर, गोविंदा यादव आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।


अन्य पोस्ट