राजनांदगांव

स्वच्छता अभियान में रॉयल किड्स स्कूल के बच्चे बने सहभागी
26-Sep-2024 2:15 PM
स्वच्छता अभियान में रॉयल किड्स स्कूल के बच्चे बने सहभागी

रानीसागर के किनारे किया सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितंबर।
स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वभाग स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता के लिए स्वच्छता अभियान में सहभागी बनने नगर निगम सीमा क्षेत्र के स्कूलों के विद्यार्थी बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। गत दिनों ठा.प्यारेलाल स्कूल एवं सर्वेश्वरदास आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यार्थी स्वच्छता पर आयोजित चित्रकला, रंगोली, निबंध, क्विज आदि प्रतियोगिता में सहभागिता निभाई। वहीं  बक्शी स्कूल के विद्यार्थियों ने मैराथन में भाग लेकर स्वछता का संदेश दिया। इसी कड़ी में मंगलवार को रॉयल क्रिड्स स्कूल के विद्यार्थियों ने श्रमदान कर रानीसागर के आसपास साफ-सफाई की।  स्वच्छता अभियान में मंगलवार को रॉयल किड्स के विद्यार्थियों ने रानीसागर के किनारे साफ -सफाई कर कटिली झाडियां उखाडक़र झिल्ली पन्नी कचरा उठाए। साथ ही निगम के अधिकारी-कर्मचारी एवं स्वच्छता दीदी भी बढ़ते कदम संस्था के पास साफ सफाई कर मुक्कड साफ  कराए।

स्वच्छता के नोडल अधिकारी यूके रामटेके ने कहा कि अपने घर की महिलाओं को कचरा अलग-अलग डब्बा में रखने, स्वच्छता दीदीयों को कचरा देने, समझाईस दें  उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्वच्छता से जोडने का उद्देश्य अपने दिनचर्या में स्वच्छता लाना है। स्वच्छता अभियान में विद्यार्थियों के अलावा शिक्षक तथा निगम के अधिकारी-कर्मचारी व स्वच्छता दीदी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट