राजनांदगांव

अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार
25-Sep-2024 4:36 PM
अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 सितंबर।
अंतरराज्यीय शराब तस्कर को डोंगरगढ़ पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने मध्यप्रदेश राज्य निर्मित 180 नग बोतल अंग्रेजी शराब  एवं चार पहिया वाहन को जब्त किया। बताया गया कि आरोपी का पूर्व शराब तस्करी का आपराधिक रिकार्ड भी है।

मिली जानकारी के अनुसार 24 सितंबर को डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यकित सफेद रंग के मारूति कार में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब भरकर मध्यप्रदेश से डोंगरगढ़ की ओर से परिवहन करते आ रहा है। सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस ने ग्राम चिद्दो रोड नाला हनुमान मंदिर के पास नाकाबंदी कर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान सामने से एक सफेद रंग की मारूति सुजुकी आते दिखा। चालक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। वाहन में एक व्यक्ति मिला, जो अपना नाम रामप्रकाश सिंह 54 साल निवासी भिलाई का रहने वाला बताया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में छत्तीसगढ़ में नॉन ड्यूटी पेड शराब कुल 15 कार्टून में 12-12 बोतल अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश निर्मित राज्य निर्मित कुल 180 बोतल एवं मारूति सुजुकी कीमती 2 लाख रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध  धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 


अन्य पोस्ट