राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 सितंबर। घर के सामने बैठे लोगों से मारपीट करने और एक युवक पर धारदार वस्तु से हमला करने के साथ जान से मारने के मामले में पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू भी बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 22 सितंबर को चिखली चौकी में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 21 सितंबर की रात्रि में अपने घर के सामने अपने पति के साथ खाना खाकर बैठे थे कि उसी समय दीनदयाल नगर निवासी भास्कर खान शराब के नशे में आकर पुरानी रंजिश को लेकर गंदी-गंदी गाली-गलौज कर हाथ मुक्का से मेरे एवं मेरा पति से मारपीट किया व भास्कर खान अपने पास रखे चाकू से मेरे मंझला लडक़ा को मारपीट किया। मारपीट से लडक़े के दाहिना हाथ में चोंट आया है। वहीं जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 296, 351(2), 115(2) भा.न.सं का अपराध दर्ज कर मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। आदतन बदमाश की दीनदयाल नगर कालोनी चिखली में छिपने की पुख्ता सूचना पर घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी भास्कर खान (23)को पकड़ा गया। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू को जब्त किया गया। बदमाश आरोपी के विरूद्ध हत्या का प्रयास, मारपीट, आम्र्स एक्ट अनेक मामले पूर्व में दर्ज हैं। आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।
दो युवकों पर कार्रवाई
अनावेदक रवि सिन्हा और संतोष उर्फ चंदन बंजारे शराब के नशे में गर्वमेंट प्रेस के आने-जाने वाले लोगों को गाली-गलौज कर वाद-विवाद कर अशांति फैला रहा था। सूचना पर मौके पर राहगीरों और पुलिस द्वारा समझाने पर आक्रोशित होने लगा। संज्ञेय अपराध की आशंका पर रवि सिन्हा और संतोष उर्फ चंदन बंजारे को धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत विधिवत गिरफ्तार कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया।