राजनांदगांव

राजनांदगांव, 22 सितंबर। उत्कृष्ट शिक्षा और खेल के लिए जाने जाने वाली प्रतिष्ठित संस्थान रॉयल किड्स कान्वेंट के छात्र तरुण साहू एवं दुषान ठाकुर (सी. आई. एस सी. ई.) राष्ट्रीय स्तर फुटबॉल प्रतियोगिता जो केरल में आयोजित हो रही है उसमें अंडर-19 एवं अंडर 14 के लिए चयनित हुए हैं । अंडर 14 से - दुषान ठाकुर राष्ट्रीय स्तर पर एवं अंडर-19 से - तरुण साहू राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर (दुबई) के विरुद्ध फुटबॉल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं । इन विद्यार्थियों ने निरंतर आगे बढ़ते हुए कई बार विजेता बनकर शाला को गौरवान्वित किया है।
विदित हो कि शाला के डायरेक्टर श्रेयांश बहादुर सिंह शाला में नियमित रूप से शाम को बच्चों को निशुल्क फुटबॉल कोचिंग करवाते हैं। बच्चों की इस उपलब्धि के पीछे श्रेयांश बहादुर सिंह का बहुत बड़ा योगदान है। इस अवसर पर शाला की अध्यक्षा डॉ सविता जे बी सिंह , उपाध्यक्ष श्री अशोक चौधरी, निदेशक श्री संजय बहादुर सिंह श्रीमती मनीषा सिंह ,श्री सावंत बहादुर सिंह, श्री जन्मेजय बहादुर सिंह , श्री श्रेयांश बहादुर सिंह बरसर श्रीआई के वैष्णव एकेडमिक डायरेक्टर श्री अभिषेक खण्डेलवाल, श्रीमती ममता मिश्रा, श्री गोपाल साहू, सुश्री सरिता सिंह , श्रीमती अपर्णा वर्मा , इमरान खान, एकता जंघेल व शिक्षक शिक्षिकाओं ने दोनों खिलाडिय़ों को बधाई एवं आशीर्वाद दिए और कहा कि हमें अपनी शाला के छात्रों पर गर्व है जिन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाई हैं। हम उनकी सफलता के लिए हमेशा प्रेरित रहेंगे।