राजनांदगांव

हत्या के लिए उकसाने वाले एक नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार
20-Sep-2024 2:30 PM
हत्या के लिए उकसाने वाले एक नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 सितंबर।
पेंड्री बस्ती में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपी समेत हत्या के एक अन्य आरोपी तथा हत्या के लिए दुष्प्रेरण करने वाले एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया। पूर्व में आपसी लड़ाई को लेकर रंजिशवश विवाद व हत्या के लिए दुष्प्रेरण कर हत्या की गई।

मिली जानकारी के अनुसार 17 सितंबर को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके लडक़े कामता प्रसाद पटेल उर्फ जोगी को पुरानी रंजिश के चलते 17 सितंबर की शाम लगभग 5 बजे पेंड्री निवासी नाबालिक व साथी द्वारा गांव के बजरंगबली मंदिर के पास हत्या करने की नियत से चाकू से मार देने से मृत्यु होना बताने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व में टीम गठित कर नाबालिक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ  किया गया।

घटना दिनांक व समय को अपने साथी बाबा यादव के साथ चाकू से वार कर हत्या करना स्वीकार करने पर नाबालिक के घटना में प्रयुक्त चाकू को जब्त किया गया। नाबालिक के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत कार्रवाई कर बालक को संप्रेक्षणगृह भेजा गया है। 

प्रकरण में अन्य आरोपी विजय यादव एवं शिवा साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, जो 2-3 माह पूर्व में कामता पटेल के साथ आपस में लड़ाई-झगड़ा हुए थे। कामता पटेल की हत्या करने के दुष्प्रेरण पर से उन लोग मौके की तलाश पर थे। 17 सितंबर को  शाम करीब 5 बजे कामता पटेल को नाबालिक एवं विजय यादव द्वारा एक राय हेाकर चाकू से मारकर हत्या करने तथा आरोपी शिवा साहू द्वारा हत्या करने के दुष्प्रेरण के लिए जुर्म स्वीकार करने पर प्रकरण में हत्या के लिए दुष्प्रेरण करने व 1 से अधिक आरोपी होने से धारा 49, 3(5) बीएनएस जोड़ा गया। आरोपी विजय यादव (19)व शिवा साहू (23) दोनों निवासी पेंड्री बस्ती आबादी पारा वार्ड नं. 20 को विधिवत गिरफ्तार कर परिवार वालों को सूचना देकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट