राजनांदगांव

विसर्जन झांकी शांतिपूर्ण आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 सितंबर। गणेश पर्व के विसर्जन झांकी के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने असामाजिक तत्वों, नशेडियों एवं गुंडा बदमाशों के खिलाफ राजनंादगांव पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। गणेश पर्व व विसर्जन झांकी को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने विगत 15 दिनों में 265 लोगों के खिलाफ विभिन्न अधिनियम के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। ज्ञात हो कि तीन माह पूर्व से ही गणेश विसर्जन झांकी की मार्ग व्यवस्था व साउंड सिस्टम को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा बैठक लेकर आवश्यक तैयारी की गई थी। राजनांदगांव पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से राजनांदगांव जिले में गणेश पर्व विसर्जन झांकियां परपंरानुसान निकाली गई।
मिली जानकारी के अनुसार 7 से 18 सितंबर तक राजनांदगांव जिले के शहर समेत ग्रामीण अंचल में गणेश पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा तीन माह पहले से ही गणेश समितियों के पदाधिकारियों से बातचीत कर तैयारियां शुरू कर दी गई थी। झांकी समितियों व गणमान्य नागरिकों, जन प्रतिनिधियों से झांकियों के रूट तय करने एवं सुप्रीम कोर्ट तथा हाईकोर्ट के आदेशानुसार डीजे साउंड सिस्टम पर पाबंदी लगाने के संबंध में गणेश समितियों से चार दौर में बैठक लेकर चर्चा किया गया था।
बताया जा रहा है कि गणेश पर्व विर्सजन झांकी के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग द्वारा गणेश समितियों के पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया पत्रकारों एवं व्यवसायियों की बैठक लेकर गणेश पर्व के दौरान सहयोग करने एवं डीजे साउंड सिस्टम संचालकों को सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करने अपील की गई थी।
गणेश पर्व के दौरान एएसपी राहुल देव शर्मा, एएसपी आप्स मुकेश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक द्वारा दल-बल के साथ लगातार पेट्रोलिंग कर गणेश पंडालों एवं भीड़भाड़ इलाकों तथा सूनसान इलाकों में पेट्रोलिंग गश्त कर स्थितियों का जायजा ले रहे थे। थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, छुरिया, बागनदी, धुमका, सोमनी, गैंदाटोला, बोरतलाव, पुलिस चौकी चिखली, सुरगी, मोहारा, तुमड़ीबोड पुलिस द्वारा लगाातार गश्त, पेट्रोलिंग व पांईट ड्यूटी में मुस्तैदी से तैनात रहकर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखा गया था।
मिली जानकारी के अनुसार वर्षों पुरानी परंपरा गणेश विर्सजन झांकी को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर जिले में विगत 15 दिनों मेें आम्र्स एक्ट के तहत 15 लोगों के खिलाफ एवं 01 व्यक्ति के खिलाफ नशीली टेबलेट बेचने के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया। नशे के विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत 162 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्व कर कार्रवाई किया गया व 8 लोगों के खिलाफ जुआं सट्टा एक्ट के तहत तथा प्रतिबंधात्मक धाराओं के अंतर्गत 37 लोगों के विरूद्व धारा 129 बीएनएसएस, धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत 112 व्यक्ति के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर इस्तगासा पेश किया गया। धारा 3, 5, 15 कोलाहल अधिनियम के तहत 3 साउंड सिस्टम संचालकों के विरूद्व कार्रवाई किया गया।
सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वाले 27 व्यक्तियों के विरूद्व कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।