राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 सितंबर। युगांतर पब्लिक स्कूल के अंग्रेजी विभाग द्वारा दो दिवसीय मौखिक शोडाउन अंग्रेजी की अंतरविद्यालयीन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत एक्सटेम्पोर स्पिन द यार्न और स्पेलिंग बी प्रतियोगिता आयोजित हुई।
इसमे डीपीएस, एनपीएस, अजीज पब्लिक स्कूल, एनबीआईएस, गायत्री विद्यालय, संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल, युगांतर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिताएं कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए रखी गई थी।
नगर के विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की है कि उन्हें इन प्रतियोगिताओं के जरिये कुछ नया सीखने को मिला। इसी तरह वे आगे भी भविष्य में ऐसी अनोखी तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहेंगे। उनका यह अनुभव उनके लिए बहुत अच्छा साबित हुआ है। अन्य विद्यालयों से आए शिक्षकों और विद्यार्थियों ने स्टूडेंट कौन्सिल के पदाधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा की। प्रतियोगिता के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय के सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछाए निदेशक ( अकेडमिक्स) नरेन्द्र कोटडिया, प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। जिससे बच्चों का समुचित विकास हो सके।
प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी तथा विभागाध्यक्ष कंचन सोहल के मार्गदर्शन में ये प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह, अंग्रेजी शिक्षिका सुषमा प्रताप, शालिनी नायर, अंग्रेजी शिक्षक हिमांशु चौधरी, अर्पण मसीह ने सहयोग प्रदान किया। इसमें जिया अग्रवाल हेड गर्ल, विपुल सोनकुवर हेड ब्वॉय, मोनिका पाटले वाइस हेड गर्ल, निमित कोठारी वाइस हेड ब्वॉय, कृतिकाए हर्ष, सारा भट्टाचार्य कल्चरल सेक्रेटरी, तान्याए प्रियांशी, नम्रता, नौशिन, साक्षात, केशव, डेविड, प्रियल, सिद्धार्थ लुनावत सहित स्टूडेंट कौन्सिल के सभी सदस्यों ने महती भूमिका निभाई।