राजनांदगांव

राजनांदगांव, 20 सितंबर। युगांतर पब्लिक स्कूल के वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए केके मोदी यूनिवर्सिटी द्वारा एक बूट कैंप आयोजित हुआ। इस कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों में व्यवसायिक विचार विकसित करना, फैब की विशेषताएं, लाभ और फायदे पर काम करना और ग्राहकों को लक्षित कर अधिकतम लाभ प्राप्त करना सिखाना था। विद्यार्थियों को अपने स्वयं के व्यावसायिक विचार प्रस्तुत करने, उनके फैब की पहचान करने और अपने लक्षित ग्राहकों को परिभाषित करने कहा गया। विद्यार्थियों ने जो व्यावसायिक अवधारणाएं प्रस्तुत की, वे बहुत अच्छी तरह से क्रियान्वित की गईं। इससे यह स्पष्ट हुआ कि उन्होंने जो सीखा वह काफी प्रभावी साबित हुआ। विद्यार्थीगण नई चुनौतियों का सामना करने तैयार रहे।
बूट कैंप ने न केवल उनकी व्यावसायिक रणनीतियों की समझ को बढ़ाया, बल्कि उन्हें रचनात्मक और व्यावहारिक रूप से सोचने प्रेरित किया। यह अनुभव नि:संदेह उन्हें उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक जीवन में अधिक आत्मविश्वास के साथ आगे बढऩे में मदद करेगा।
वाणिज्य विभागाध्यक्ष तरूण कुमार महापात्र, वाणिज्य शिक्षिका भावारानी रमेश, दीप्ति बिंदल, रिंकी भारद्वाज, वाणिज्य शिक्षक सुधीर सिंह, खेल शिक्षक नवनीत द्विवेदी ने शैक्षणिक भ्रमण को सफलतापूर्वक संचालित करने में सहयोग प्रदान किया। शैक्षणिक भ्रमण सफलतापूर्वक आयोजित होने पर विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी सहित युगांतर परिवार ने हर्ष प्रकट किया है।