राजनांदगांव

पेंड्री बायपास में 200 पौधों का रोपण
19-Aug-2024 3:03 PM
पेंड्री बायपास में 200 पौधों का रोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अगस्त।
पर्यावरण जागरूक का संदेश लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत रविवार को भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा द्वारा शहर के बायपास रोड़ के समीप वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। लोगों ने एक पेड़ मां के नाम लगाकर धरती माता के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति लोगों को जागरूक किया।

भारतीय स्टेट बैंक राजनांदगांव की मुख्य शाखा द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शहर के पेंड्री बाईपास रोड के समीप कार्यक्रम का आयोजन करते विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान लोगों ने पौधे लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश देने के साथ ही जाल और जीवन के लिए आवश्यक वृक्षों का महत्व बताया। पेंड्री बाईपास क्षेत्र में आयोजित एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक वरुण शुक्ला, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अतुल चोपड़ा, नरेश बैद, रणविजय सिंह, पार्षद गगन आईच, पार्षद विनय झा सहित बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी शामिल हुए। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक वरूण शुक्ला ने कहा कि वृक्ष भी मां के आंचल की तरह होते हैं। मां का प्यार और एक पेड़ की छांव, जीवनभर शीतलता की सुकून का अहसास कराते हैं।
 


अन्य पोस्ट