राजनांदगांव

बच्चों को कैरियर के प्रति करें जागरूक - मधुसूदन
19-Aug-2024 3:02 PM
बच्चों को कैरियर के प्रति करें जागरूक - मधुसूदन

राजनांदगांव, 19 अगस्त। शिक्षकों को चाहिए कि वे स्कूली शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को भविष्य एवं कैरियर के प्रति भी जागरूक करें। इस शाला में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कारों एवं कला की शिक्षा भी दी जा रही है और उनके बहुमुखी विकास की आधारशिला रखी जा रही है। उक्ताशय के विचार चक्रधर कत्थक कल्याण केंद्र द्वारा संचालित वेदांग पब्लिक स्कूल सांकरा में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव द्वारा व्यक्त किए गए। उनके द्वारा शाला मैदान में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। तत्पश्चात उन्होंने संस्था के होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत भी किया।

इस अवसर पर चक्रधर कल्याण केंद्र के सचिव डॉ.कृष्ण कुमार सिन्हा ने भी बच्चों को अपने आशीर्वचनों से प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया। संचालक तुषार सिन्हा, प्राचार्य गीतांजलि, शिक्षक सर्वेश्वर दास, मीना साहू, रागिनी साहू, सहायक स्टाफ सरजू साहू, कल्याणी देशमुख, युगांतर सिंह एवं विद्यार्थी पालकगण उपस्थित रहे। पूर्व सांसद की मौजूदगी में शाला के विद्यार्थियों के द्वारा राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेता प्रतिभागियों को पूर्व सांसद के हाथों पुरस्कृत किया गया। 
 


अन्य पोस्ट