राजनांदगांव

शराब संग आरोपी गिरफ्तार, कार जब्त
18-Aug-2024 3:54 PM
शराब संग आरोपी गिरफ्तार, कार जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अगस्त।
अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे वाहन को पुलिस ने नाकाबंदी कर जब्त किया। वहीं मौके से वाहन का चालक फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने वाहन समेत 240 पौवा देशी शराब को जब्त कर लिया। 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के पर्यवेक्षण में 17 अगस्त को छुरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक टाटा इंडिगो वाहन में काकोड़ी महाराष्ट्र की ओर से शराब लेकर शिकारीमहका की ओर जाने वाली है। सूचना पर स्टॉफ ग्राम शिकारीमहका चौक के पास नाकाबंदी किया गया। छुरिया की ओर से आ रही एक चार पहिया वाहन को रूकवाया गया। पूछताछ व वाहन को चेक करने के दौरान वाहन का चालक वाहन को तेज भगाते ग्राम भोलापुर की ओर ग्राम गहिराभेड़ी के धनहा खेत में घुसा दिया। वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाते मौके से फरार हो गया। वाहन को चेक करने पर वाहन की डिक्की में चार प्लास्टिक की बोरी में 240 पौवा देशी शराब कीमती 16 हजार 800 रुपए एवं वाहन कीमती 3 लाख रुपए को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 
 


अन्य पोस्ट