राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अगस्त। रेल्वे सुरक्षा बल की टीम ने शनिवार को एक टिकट दलाल के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की। आरोपी के पास से कम्प्यूटर सहित रेल्वे की पुरानी 11 ई-टिकट भी बरामद की गई।
मिली जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को दीप चंद्रा आर्य मंडल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल नागपुर के दिशा-निर्देशन में रेल सुरक्षा बल पोस्ट राजनांदगांव की प्रभारी निरीक्षक तरूणा साहू एवं उप निरीक्षक पीएल जुमड़े एवं बल सदस्य द्वारा विशेष अभियान के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सुकुलदैहान गांव में रेल्वे आरक्षित टिकट बनाकर अवैध व्यापार करने वाले दलालों के विरूद्ध विशेष अभियान के दौरान एक व्यक्ति मिथलेश कुमार देवांगन 29 वर्ष गौरा चौक वार्ड नं. 4 ग्राम सुकुलदैहान को धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस देकर ई-टिकटों को बनाने के लिए उसके देवांगन ऑनलाइन सेंटर बाजार चौक के दुकान में उपयोग में लाया गया कम्प्यूटर सिस्टम को चेक करने पर दो पर्सनल यूजर आईडी पर आईआरटीसी के माध्यम से बनी हुई कुल 11 ओल्ड रेल्वे आरक्षित ई-टिकट पाई तथा चार लाइव रेल्वे आरक्षित ई-टिकट गई। जिसकी कुल कीमत 20 हजार 44 रुपए है। ई-टिकट के बारे में पूछताछ करने पर वह अपने ग्राहकों का टिकट होना और 100-150 रुपए कीमत के अतिरिक्त लेना बताया।
उक्त व्यक्ति द्वारा धारा 143 रेल्वे एक्ट का अपराध दर्ज किया जाना पाकर उसके कब्जे से उपरोक्त कुल 11 पुराना तथा 4 लाईव रेल्वे आरक्षित ई-टिकट एवं उपयोग में लाया गया लेनोवा कंपनी का कीमत 20 हजार रुपए। इस तरह कुल जब्तशुदा संपत्ति की कीमत 40044 रुपए होना पाया गया। सभी को जब्ती पत्र तैयार कर जब्त किया गया और अन्य आवश्यक दस्तावेजी कार्रवाई पूर्ण कर आरोपी को मय जब्तशुदा संपत्ति के साथ आरपीएफ पोस्ट राजनांदगांव में लाकर पोस्ट प्रभारी के आदेशानुसार उसके विरूद्ध अपराध रेल अधिनियम का मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।