राजनांदगांव

डोंगरगढ़ सीएचसी की बीएमओ की शिकायत पर कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अगस्त। डोंगरगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नशे की हालत में उपद्रव मचाने वाले एक कथित पत्रकार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया। डोंगरगढ़ ब्लॉक मेडिकल अफसर की श्किायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल में 13 अगस्त की रात लगभग 11.30 बजे के आसपास एक कथित पत्रकार राहुल ओझा ने अस्पताल में ड्यूटीरत चिकित्सक डॉ. प्रज्ञा कोचे और स्टॉफ नर्स कुलेश्वरी सिन्हा एवं लेखामणि साहू तथा गार्ड ऋषभ यादव की मौजूदगी में नशे की हालत में हंगामा किया।
मौजूद चिकित्सकीय कर्मियों के साथ नशे में धुत्त आरोपी ने गाली-गलौज की। इसके अलावा वह अस्पताल के प्रसव कक्ष में घुसने का भी प्रयास किया। साथ ही महिला प्रसाधन में जाकर नशे में गाली-गलौज करते हुए शोर-शराबा कर शासकीय काम में बाधा उत्पन्न कर रहा था। इसकी जानकारी बीएमओ डॉ. बीपी एक्का को मिली।
उन्होंने ड्यूटीरत कर्मियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने डायल-112 के माध्यम से कथित पत्रकार को हिरासत में लिया। बाद में उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। एसडीएम न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।