राजनांदगांव
.jpg)
उत्तेजित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अगस्त। बालोद रोड स्थित रानीतराई स्थित हाईस्कूल में आजादी का जश्न मनाकर मोटर साइकिल से घर लौटते एक छात्र की बस की ठोकर से मौत हो गई, वहीं हादसे में सहपाठी बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायल छात्र का राजनांदगांव के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे से भडक़े ग्रामीणों ने रोड पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस की समझाईश के बाद ग्रामीण सडक़ से हटने को तैयार हुए।
मिली जानकारी के मुताबिक रानीतराई हाईस्कूल में कक्षा 12वीं का छात्र मनीष सोनवानी अपने एक साथी मानस साहू के साथ मोटर साइकिल से स्कूल से निकला। इस दौरान राजनांदगांव से बालोद जा रही एक दादा बस ट्रेव्ल्र्स ने उसकी मोटर साइकिल को चपेट में ले लिया।
मौके पर ही मनीष सोनवानी की मौत हो गई। उसके साथ मानस साहू के पैर में गंभीर चोट पहुंची। उसे घायल हालत में उसे राजनंादगांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि मनीष और उसका साथी मोटर साइकिल से सीधे बस से जा टकराया।
इधर, बस के ठीक पीछे आ रही पिकअप वाहन छात्रों को बचाने की कोशिश में पलट गई। हादसे के कारण भडक़े ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। स्टेट हाईवे जाम होने की खबर के बाद मौके पर सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की।
रानीतराई सरपंच राजेन्द्र साहू ने रानीतराई और महाराजपुर चौक में ब्रेकर की मांग की। उन्होंने बताया कि पिछले 3-4 साल के भीतर सडक़ हादसे में 5 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। इस हादसे के रोकथाम के लिए समुचित उपाय करने में प्रशासन नाकाम रहा है।
मृत छात्र मनीष रानीतराई से सटे आलीखूंटा का रहने वाला है, वहीं घायल छात्र मानस साहू रानीतराई का रहने वाला है। ग्रामीणों ने मृत छात्र और घायल छात्र के परिजनों को उचित मुआवजा देने की प्रशासन से मांग की है।