राजनांदगांव

साईड नहीं देना ट्रैक्टर चालक को पड़ा महंगा
16-Aug-2024 1:44 PM
साईड नहीं देना ट्रैक्टर चालक को पड़ा महंगा

मानपुर महिला तहसीलदार ने सरेराह की पिटाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अगस्त।
मानपुर की महिला तहसीलदार को साईड नहीं देना एक ग्रामीण ट्रेक्टर चालक को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब गुस्से में आकर महिला अफसर ने चालक की सरेराह पिटाई कर दी। इस मामले को लेकर ग्रामीण ने भी कलेक्टर एस.जयवर्धन से लेकर एसडीएम और अन्य अफसरों तक लिखित में शिकायत की है। 

तहसीलदार पर कार्रवाई करने को लेकर अब तक प्रशासन ने जांच करने का हवाला दिया है। उधर ट्रैक्टर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। महिला तहसीलदार के हाथों सरेराह अपमानित हुए ग्रामीण की शिकायत पर सिर्फ बयान लिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को मानपुर तहसीलदार संध्या नामदेव तोलुम रोड में खुद कार चला रही थी। सामने जा रहे ट्रैक्टर में भर्रीटोला के रहने वाले चालक तरूण मंडावी अपने 4 साथियों के साथ था। महिला तहसीलदार ने हार्न बजाकर साईड मांगी। बार-बार हार्न बजाने के बावजूद साईड नहीं मिलने पर तहसीलदार तैश में आ गई। आगे ओवरटेक कर वह कार को रोकी और उतरते ही महिला अफसर ने ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर दी। 

ट्रैक्टर चालक का कहना है कि सडक़ की चौड़ाई कम होने के कारण पीछे आ रही कार को साईड देना संभव नहीं था। ऐसे में जगह मिलने के बाद साईड दी गई। इससे भडक़ीं तहसीलदार संध्या नामदेव ने ट्रैक्टर चालक तरूण मंडावी की पिटाई कर दी। 

इस मामले को लेकर पीडि़त ने मानपुर थाना में शिकायत की। बयान लेकर मामले में अब तक अपराध दर्ज नहीं किया गया। वहीं पुलिस ने प्रशासन के दबाव में आकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।

एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लिया है। चार दिन गुजरने के बावजूद प्रशासन ने अब तक महिला तहसीलदार के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की है। 
 


अन्य पोस्ट