राजनांदगांव

प्रेस क्लब भवन में अध्यक्ष सचिन करेंगे ध्वजारोहण
14-Aug-2024 3:07 PM
प्रेस क्लब भवन में   अध्यक्ष सचिन करेंगे ध्वजारोहण

राजनांदगांव, 14 अगस्त। देश की आजादी के पर्व के खास मौके पर कल राजनांदगांव प्रेस क्लब भवन में राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। स्थानीय रामदरबार मंदिर रोड़ में स्थित भवन में सुबह 8.30 बजे प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि ध्वजारोहण करेंगे।  इस दौरान ध्वज को सलामी दी जाएगी। राष्ट्रपिता महात्मा के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा। राष्ट्रगान के बाद देश की आजादी से जुड़ी ऐतिहासिक गाथाओं पर एक व्याख्यान भी होगा। प्रतिवर्ष प्रेस क्लब भवन में स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर परंपरागत रूप से ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर प्रेस क्लब ग्रह निर्माण समिति मर्यादित राजनांदगांव संचालक मंडल अध्यक्ष मिथिलेश देवांगन, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष प्रदीप मेश्राम एवं समस्त डायरेक्टर्स तथा क्लब के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहेंगे।


अन्य पोस्ट