राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अगस्त। ग्राम गठुला में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही स्वच्छता तिहार एवं डायरिया रोको अभियान का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जनपद सदस्य ललिता साहू, चित्ररेखा ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजनांदगांव तनुजा मांझी उपस्थित थी। इस अवसर पर शाला परिसर में पेयजल स्रोत एवं शाला परिसर में जनसहयोग से स्वच्छता श्रमदान करने के उपरांत हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत तिरंगा रैली निकालकर राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए घर-घर तिरंगा लगाने का संदेश दिया गया तथा डायरिया से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। शालेय विद्यार्थियों द्वारा निबंध, चित्रकला, गीत, नृत्य के माध्यम से डायरिया से बचाव एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव की साफ-सफाई भी की। उन्होंने सभी को हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के सम्मान के लिए शपथ दिलाई।
कोपेडीह में स्वच्छता त्यौहार का आयोजन
नपद पंचायत डोंगरगांव के ग्राम पंचायत कोपेडीह में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा रैली एवं स्वच्छता त्यौहार का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छताग्राही दीदियों एवं ग्रामीणों द्वारा गांव की साफ-सफाई की गई। सभी को हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के सम्मान के लिए शपथ दिलाई गई। स्कूली बच्चों द्वारा स्वच्छता के विषय पर पोस्टर मेकिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्रामीणों को ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम बनाने घरेलू स्तर पर ही सूखे एवं गीले कचरे को सेग्रीगेट करने के बारे में बताया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत डोंगरगांव, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, स्कूल स्टाफ, वाश प्रोग्राम से बसंत मारकंडे, एबीस मोटिवेटर भूमिका साहू उपस्थित थी।
ढारा में हर घर तिरंगा अभियान
जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत ढारा में स्वच्छता अभियान एवं हर घर तिरंगा अभियान तथा डायरिया के रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों द्वारा तिरंगा रैली एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। सभी को हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के सम्मान के लिए शपथ दिलाई गई एवं हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। ग्रामीणों से हर घर कचरा संग्रहण कार्य करने वाली दीदीयों को स्वच्छता शुल्क देने का आग्रह किया गया।
भंडारपुर स्वच्छता सप्ताह का आयोजन
जनपद पंचायत छुरिया के ग्राम पंचायत भंडारपुर में हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम एवं स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया गया। हर-घर तिरंगा अभियान अन्तर्गत जनपद पंचायत परिसर से ग्राम पंचायत भंडारपुर तक अधिकारी-कर्मचारी एवं सचिवों द्वारा बाइक रैली निकाल कर हर-घर में तिरंगा फहराने का संदेश दिया गया। सभी ने कैनवास बोर्ड में हर-घर तिरंगा अभियान के तहत जय हिन्द और हर-घर तिरंगा का लेखन किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया किरण वैष्णव, सरपंच शकुन गन्धर्व, रविंद्र वैष्णव, सीईओ जनपद पंचायत छुरिया, अधिकारी-कर्मचारी, समस्त ग्राम पंचायत पदाधिकारी, बिहान की महिला स्वसहायता समूह, स्वच्छता समूह दीदी, स्कूल के शिक्षकगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


