राजनांदगांव

बैगापारा शिविर में मिले 416 आवेदन
08-Aug-2024 3:06 PM
बैगापारा शिविर में मिले 416 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 अगस्त। नगर निगम द्वारा वार्डों में लगाए जा रहे जनसमस्या निवारण शिविर का लाभ लेने वार्डवासी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। बुधवार को लखोली बैगापारा कर्मा भवन में लखोली क्षेत्र के 3 वार्ड एवं कन्हारपुरी वार्ड के लिए शिविर आयोजित की गई। शिविर में 400 से अधिक आवेदन पहुंचे। वहीं सौ से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।  इसी कड़ी में क्रिश्चियन फेलोशिप अस्पताल द्वारा आंखों का नि:शुल्क जांच किया गया।

बुधवार को बैगापारा कर्मा भवन में आयोजित शिविर में 416 आवेदन मिले। जिनमें जल विभाग के 9 आवेदनों में कन्हारपुरी में 2, लखोली में 3 नल कनेक्शन लगाने व जनता कालोनी में पानी नहीं आने शिकायत के 4, राशन कार्ड के 37 आवेदनों में कन्हारपुरी के 15 व लखोली के 22 आवेदन नाम जोडऩे व नया राशन कार्ड बनाने,  स्वयं की भूमि में आवास निर्माण के लिए 22 आवेदन, बैगापारा, संतोषी नगर, लखोली, कन्हारपुरी में पट्टा के लिए 206 आवेदन प्राप्त हुए।

इसी प्रकार पेशन में 1 आवेदन वृद्धावस्था पेंशन एवं 1 आवेदन राष्ट्रीय परिवार सहायता के, राजस्व के प्रकरण में 2 लखोली व 1 कन्हारपुरी में आवारा पशु पकडऩे संबंधी, स्वास्थ्य विभाग के सफाई संबंधी 8 प्रकरण तथा लोककर्म के 64 आवेदन में 30 आवेदन लखोली अटल आवास मरम्मत एवं 34 आवेदन रोड नाली निर्माण के व अटल आवास में स्ट्रीट लाईट मरम्मत संबंधी 1 आवेदन प्राप्त हुए। साथ ही स्व रोजगार हेतु 10 हजार रुपए का ऋण  लेने 3 आवेदन के अलावा, श्रमिक कार्ड पंजीयन के 12, आधार कार्ड के 19 व आयुष्मान कार्ड के 29 आवेदन तथा महिला बाल विकास संबंधी 1 आवेदन प्राप्त हुआ।


अन्य पोस्ट