राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अगस्त। सावन माह के तीसरे सोमवार को कांवड़ यात्रा में दिव्यांग और सांई हास्टल के खिलाड़ी शामिल हुए। जिनका विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने स्वागत किया।
श्री बागेश्वर धाम मंदिर के सेवक पंकज गुप्ता, राकेश ठाकुर, विजय गुप्ता, भावेश अग्रवाल, निकुंज सिंघल, राजेश शर्मा, अमलेंदु हाजरा, जयनारायण सिंह, सौरभ खंडेलवाल व सूरज गुप्ता ने बताया कि श्री बागेश्वर धाम कावड़ यात्रा भारतीय खेलो हॉकी व खिलाडिय़ों तथा मूकबधिर बच्चों के कल्याण व उज्जवल भविष्य एवं हॉकी टीम के जीतने की कामना से रखी गई थी । जिसमें हॉकी खिलाडिय़ों समेत पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, मनीष गौतम, प्रिंस भाटिया तथा आस्था संस्था से महेंद्र सुराणा, हेमंत तिवारी, मिनेश खंडेलवाल व दिव्यांग बच्चों व सांई हॉस्टल के खिलाड़ी बड़ी संख्या में शामिल हुए। नंदई चौक में कांवड़ यात्रा का स्वागत, अभिनंदन, पुष्पवर्षा कर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा किया गया। उक्त जानकारी श्री बागेश्वर मंदिर धाम धर्मार्थ ट्रस्ट के सेवक अजय गुप्ता द्वारा दी गई।


