राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को स्थानीय दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर महावीर चौक के हॉल में एक विचार गोष्ठी के रूप में संपन्न हुआ। विचार गोष्ठी को भामसं के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुदर्शनदास मानिकपुरी, अलका बारसागढ़े, गजानंद मिश्रा व भारती शर्मा ने संबोधित किया। समारोह के मुख्य वक्ता भामसं के विभाग प्रमुख योगेशदत्त मिश्रा ने भारतीय मजदूर संघ के प्रथम क्रमांक पर होने की बात को जोर देते कहा कि भले ही भारतीय मजदूर संघ देश का सबसे बड़ा श्रम संगठन बन गया हो, एशिया में भी हम सबसे बड़े संगठन है।
चीन के सरकारी ट्रेड यूनियन को छोड़ दे तो हम पूरी दुनिया में भी सर्वाधिक सदस्यता वाले श्रम संगठन है, बावजूद इसके हमारा कार्य अभी भी अधूरा है, जब तक असंगठित क्षेत्र के एक-एक मजदूर को संगठित कर उनको उनका हक व अधिकार नहीं दिला देते तब तक हमारी लड़ाई अधूरी है, हमारा संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।