राजनांदगांव

जन्माष्टमी मनाने यादव समाज की बैठक
25-Jul-2024 3:09 PM
जन्माष्टमी मनाने यादव समाज की बैठक

 दो दिवसीय आयोजन करने का लिया निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 जुलाई। नगर कोसरिया यादव समाज के तत्वावधान में 21 जुलाई को बसंतपुर स्थित सामुदायिक भवन में बैठक आयोजित कर इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को दो दिवसीय आयोजन करने के विषय में विस्तृत परिचर्चा की गई।

बैठक में आयोजन समिति का गठन, शोभायात्रा में वार्डों से निकलने वाली झांकी को व्यवस्थित आरनं से समापन तक की रूपरेखा तैयार की गई, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का पंजीयन, जन्माष्टमी तक वार्डों की बैठक संपन्न करने, गौटियागणों से संपर्क व बैठक की सूचना, पार प्रमुखों व सदस्यों को निमंत्रण, महिलाएं, युवा व समाज के वरिष्ठों की सहभागिता व कार्यक्रम को सफल बनाने अपील करते अपनी बात रखी गई। 


अन्य पोस्ट