राजनांदगांव

अधूरे सिवरेज वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को पूर्ण कराने की मांग
22-Jul-2024 3:01 PM
अधूरे सिवरेज वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को पूर्ण कराने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 जुलाई। विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक डॉ. रमन सिंह के राजनंादगांव प्रवास के दौरान जनहित मोर्चा के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद देवेन्द्र मोहन लाला ने बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण के तहत शुरू किए गए अधूरे सिवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को पूरा करने की मांग की।

श्री लाला ने कहा कि यह प्लांट पूर्ण होने पर बूढ़ा सागर में नालियों का गंदा पानी शुद्ध होकर तालाब में जाएगा। जिससे तालाब का पानी साफ रहेगा। श्री लाला ने कहा कि डॉ. सिंह ने हाल ही में विकास के लिए राशि जारी की है।

 इस प्रप्रोजल में सिवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी उल्लेख है। जिससे यह अधूरा प्लांट पूरा होने की संभावना बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप ऐतिहासिक बूढ़ासागर तालाब को सुंदर बनाना न केवल पूर्व सांसद अभिषेक सिंह की मंशा है, बल्कि स्वयं डॉ. रमन सिंह भी इस तालाब को सुंदर बनाने के इच्छुक हैं।


अन्य पोस्ट