राजनांदगांव

राजनांदगांव, 18 मई। बड़ी वारदात करने की नियत से चाकू रखने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की। बताया गया कि आरोपी आदतन बदमाश है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 16 मई को मुखबीर से सूचना मिली कि करण मरकाम नामक व्यक्ति घटनास्थल सरेखीन तालाब के शिव मंदिर के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से अपने पास धारदार चाकू रखा है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर राहुल नगर लखोली निवासी 27 वर्षीय आरोपी करण मरकाम को पकड़ा, तलाशी लेने पर अपने दाहिने पैर में फूलपेंट के अंदर एक धारदार चाकू को बांधकर छुपाकर रखा था, जिसे जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी का कृत्य आम्र्स एक्ट के तहत अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी के खिलाफ धारा 25 आम्र्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी का पूर्व अपराधिक रिकार्ड होने से न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। आरोपी आदतन अपराधी है।